समाज़ में सम्मान के साथ बेटियों को बेटो के बराबर हक देता है इस्लाम-जमात ए इस्लामी हिन्द
फर्रूखाबाद (तस्वीर न्यूज़)।देश भर में जमात ए इस्लामी हिन्द के द्वारा मजबूत खानदान मजबूत समाज़ तहरीक चला लोगो को मजहब ए इस्लाम के इंसाफ परस्त कानून की जानकारी प्रदान करने के साथ समाज को जागरूक किया जा रहा है।
कायमगंज में शाही जामा मस्जिद हमीरपुर ख़ास लालबाग़ में जमात ए इस्लामी हिन्द की तरफ़ से मज़बूत खानदान मज़बूत समाज के उनवान पर सेमिनार किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ कुरआन पाक की तिलावत से हुआ। सेमिनार में खानदान को को कैसे मज़बूत करा जाए और फिर उसके बाद समाज मे जो कुरीतियां फैली हुई हैं उनको कैसे दूर किया जाए इसका तरीका भी बताया गया । जनाब वहाबुद्दीन साहब
फ़िरोज़ाबाद हल्का इंचार्ज ने कहा शरीयत के हिसाब से निकाह किया जाये जिससे निकाह आसान हो । अलीगढ़ से आये मौलाना मुस्लिम बारी ने शरीयत में बेटियों के क्या क्या हक़ हैं उनके बारे में बोलते हुए कहा कि मजहब ए इस्लाम बो धर्म है जिसमे कानून बनाकर मे बेटियों को बहुत बड़ा मुक़ाम दिया गया है जितना अपनी पुश्तैनी विरासत में बेटे का हक़ है उतना ही बेटी का भी हक़ है और उनका वो हक़ बेटियों को देना चाहिए ये हुक्म इस्लाम के कानून का है। सेमिनार में तीन तलाक़ के बारे में भी बात रखी गई
प्रोग्राम का आगाज़ हाफ़िज़ शाहनूर इमाम जामा मस्जिद क़ायमगंज के द्वारा तिलावते क़ुरआन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन मौहम्मद ज़ाकिर खान ने किया इस मौक़े पर मौलाना वासिब जमील इमाम शाही मस्जिद लालबाग़, सलाम खां, सलमान खां,अनस खां,आरिफ़ खां, शकील खां आदि लोग उपस्थित रहे