भक्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की एक अनूठी पहल
मथुरा( तस्वीर न्यूज)- इस साल कोविड-19 की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर बहुत असर पड़ा है बच्चों के यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से नियुक्त हुई है इसी को देखते हुए भक्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट जतीपुरा के अंतर्गत चल रहे हैं नॉलेज कोचिंग सेंटर के द्वारा एक बहुत ही सुंदर अवसर 10th और 12th के बच्चों को प्रदान किया जा रहा है जिसमें 10th aur 12th के बच्चों को 22 फरवरी से फ्री कोचिंग क्लासेस एवं घर बैठे जिस भी विषय में बच्चों को परेशानी हो उनका निवारण व्हाट्सएप के द्वारा करवाया जाएगा।वहीं भक्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता श्रेयष,ऋषि, सचिन ने बताया कि कोई भी गरीब या किसी भी परिवार के बच्चे निशुल्क परीक्षाओं की तैयारी यहाँ कर सकते हैं।

संवाददाता- मनोज शर्मा / गोपाल शर्मा