अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आठ चौकी प्रभारी को किया लाइन हाजिर
फर्रुखाबाद (तस्वीर न्यूज़)। जिले के तेज़तर्रार युवा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में जुटे है।जिसको लेकर उनके तेवर सख्त नजर आरहे है। कल देर रात पुलिस अधीक्षक ने आठ चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया तो कइयों को नई तैनाती दी है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बीती रात कई उपनिरीक्षकों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें आठ चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने सहित नई तैनाती दी गई है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने कादरी गेट चौकी प्रभारी संदीप कुमार, तिकोना चौकी प्रभारी दीपक त्रिवेदी, भोजपुर चौकी प्रभारी जयप्रकाश चौहान, सिवारा चौकी प्रभारी देवी प्रसाद गौतम, अमृतपुर चौकी प्रभारी अमन सिंह, सराय चौकी प्रभारी भभूति प्रसाद, नीमकरोरी चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया एवं चिलसरा चौकी प्रभारी राम कृपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
उपनिरीक्षक रमेश कुमार यादव को पुलिस लाइन सेचौकी कादरी गेट का प्रभारी बनाया गया जबकि थाना मऊदरवाजा के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह को तिकोना चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया। एसपी के पीआरओ ज्ञानेश्वर कुमार को कर्नलगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया वहीं दिग्विजय सिंह को पुलिस लाइन से मदनपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया। मदनपुर चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह को भोजपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया। उपनिरीक्षक उदय भान सिंह को पुलिस लाइन से सिवारा चौकी का प्रभारी बनाया गया।
उपनिरीक्षक बलवीर सिंह को पुलिस लाइन से अमृतपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया। उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से सराय चौकी का प्रभारी बनाया गया। थाना मेरापुर के उपनिरीक्षक मोहित मिश्रा को नीमकरोरी चौकी का प्रभारी बनाया गया। उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी चिलसरा का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना मऊदरवाजा में भेजा गया। वहीं उपनिरीक्षक नरसिंह को पुलिस लाइन से थाना मेरापुर में भेजा गया है।