कायमगंज मे एचटी लाइन में अचानक कंरट उतरने से एक ग्रामीण की मौत
फर्रुखाबाद:(तस्वीर न्यूज़ ब्यूरो) कोतवाली क्षेत्र कायमगंज अंतर्गत एचटी लाइन में अचानक कंरट उतरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। चीख पुकार की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। हादसे की सूचना जब परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के अन्तर्गत गांव अलादासपुर में एक ग्रामीण ओमसरन पुत्र सियाराम की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। ओमसरन खेत में काम कर रहे थे तभी एचटी लाइन अचानक करेंट उतर आया। जिससे उसकी करेंट लगने से मौत हो गई। चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।