गरिबो के मसीहा कोरोना योद्धा डॉ महेंद्र गुप्ता,भाजपा नेता अरशद मंसूरी ने किया सम्मान व स्वागत
फर्रुखाबाद तस्वीर न्यूज़ ।गरीबों के मसीहा का जीता जागता उदाहरण हैं डॉ महेंद्र भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ अरशद मंसूरी ने.युवावस्था मे समाज सेवा के क्षेत्र में इतिहास रच रहे एवं कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व गवर्नर माननीय राम नायक जी से सम्मानित हो चुके अपने सामाजिक कार्यों से पूरे जनपद फर्रुखाबाद में अलग पहचान बनाने वाल प्रमुख समाज सेवी ब कल्याणम समिति कायमगंज के अध्यक्ष डॉ महेंद्र गुप्ता को आज भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ अरशद मंसूरी ने अपनी टीम के शहीद महिंद्रा आई हॉस्पिटल जटवारा रोड कायमगंज अस्पताल पहुंचकर उनको माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर सर्वोच्च सेवा सम्मान से सम्मानित किया सम्मान समारोह के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय अविस्मरणीय योगदान एवं राष्ट्रीय अंधता निवारण मिशन के क्षेत्र में अंधता से जूझ रहे क्षेत्र के हजारों नेत्र रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन करा कर नेत्र ज्योति देने वाले डॉ महेंद्र नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए गरीबों की निस्वार्थ सेवा कर करने वाले डॉ महेंद्र अभी तक लगभग 1685 कन्याओं के हाथ पीले करवा चुके हैं एवं हजारों नेत्र रोगी जो अपनी नेत्र रोशनी को गवा चुके थे पूरे तन मन धन को समर्पित करते हुए उनको पुनः हरी भरी दुनिया देखने का मौका प्रदान किया समय समय पर बाढ़ पीड़ितों अग्नि पीड़ितों एवं गरीबों को ठंड भीषण सर्दी में गरीबों को कंबल वितरण भोजन वितरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में विशेष योगदान देने के लिए डॉ महेंद्र कई बार उच्च प्रशासनिक अधिकारियों शासन के मंत्रियों द्वारा एवं मुख्यमंत्री व राज्यपाल द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं इस मौके पर समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने कहा जन सेवा के लिए डॉ महेंद्र गुप्ता राष्ट्रपति पुरस्कार के असली हकदार हैं।
