बाढ़ पीड़ितों के दर्द को सुनने के लिए निकले क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी
कमालगंज (फर्रुखाबाद, तौसीफ अली ब्यूरो तस्वीर न्यूज़)-बाढ़ पीड़ितों तकलीफ़ जदा गांव बासियों को दर्द वाटने पहुँचे अखिलेश यादव के सपाई।जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी के नेतत्व में सपा का काफिला कमालगंज कई गांवों में पहुँचा साथ मे रहे वरिष्ठ सपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मोहम्मद यूनुस अंसारी।
आज कमालगंज क्षेत्र के गाँव धारा नगरा, कल्लू नगरा भोला नगरा के गाँव में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी, महासचिव मंदीप यादव,
समाजवादी के वरिष्ठ नेता युनूस अंसारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना इन गावों में इस समय बाढ़ का प्रकोप है जिससे बहुत से घर गंगा के कटान की चपेट में आकर बहे गये और बहुत से परिवार घर से बेघर हो गये जिनके दुख को देखने और सुनने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग गांव पहुंचे गाँव के लोगों ने बताया कि बाढ़ का प्रकोप इतना है कि कुछ मकान बहे गये और कुछ लोग अपने मकानों को तोडकर उनकी ईंटें और सरिया को निकाल रहे हैं जिससे वह अपने दुसरी जमीनों पर अपना फिर से आशियाना बना सकें इसको कहते हैं कुदरत की मार और शासन प्रशासन का गरीबों की परेशानी को नज़रअंदाज़ करना जिस आशियाने को अपनी पसीने की कमाई से बनाया तो आज कुदरत की मार से उसी आशियाने को लोग अपने हाथों से तोड रहे हैं ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए कई प्रार्थना पत्र भी दिये और सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लगा रहे हैं लेकिन कोई भी इन गरीबों की मदद के लिए शासन प्रशासन से आगे नहीं आया और न ही कोई देखने आया समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने सरकार को अमीरों की सरकार बताते हुए गरीबों की तरफ ध्यान न देने वाली सरकार बताया
इस मौके उ
,SC/st प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राका दिवाकर, मजदूर सभा के जिला सचिव रोशन हुसैन, कश्मीर सिंह यादव, रिसालत हुसैन आदि लोग मौजूद रहे
