पीस ऑफ इंडिया का सम्मान समारोह राजस्थान के जयपुर में हुआ जिसमे मिस टीन इंडिया प्रतिष्ठा ठाकुर को सम्मानित किया गया
फर्रुखाबाद तस्वीर न्यूज़ ब्यूरो।पीस ऑफ इंडिया ने दिल्ली रोड उपस्थित जयपुर के रानी बाग होटल में सम्मान समारोह विशाल भारद्वाज जी ने आयोजित कराया | जिसमे शहीदे आजम सुखदेव थापर के भतीजे अशोक थापर पोते संदीप थापर श्री भवन थापर व टीवी तथा फ़िल्म एक्टर शौर्य सक्सेना कासोटी की ज़िन्दगी, कुमकुम भाग्य, व अन्य सीरियल व नेपाली एक्टर नीतू कोइराला,फर्रुखाबाद की मिस टीन इंडिया प्रतिष्ठा ठाकुर को सम्मानित किया गया
हीरा ताई, पावर गारगिल के मंत्री सैयद अब्बास रिजवी, राजीव टंडन, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मनोज कुमावत, प्रदेश अध्यक्ष अरुण, प्रदेश युवा अध्यक्ष विजेंद्र रेशपाल, दिलीप चौधरी, विनीत कुमावत, सुरेश कुमावत, रुखसाना फिरदोशी, अभय पावर, भीरु जैन, शीला शर्मा, राजेन्द्र सिंह, व अन्य पदाधिकारी जयपुर के गोपाल गुप्ता ने कोरोना काल में पुलिस कर्मियों व डॉक्टर के लिए 50 लाख खर्चा करते हुए टेंट कुर्सियों पंखे कूलर का सामान नीशुल्क करवाया|
