राहुल गांधी इंसाफ के लिए नहीं राजनीति के लिए हाथरस जा रहे हैं: स्मृति ईरानी
नई दिल्ली। तस्वीर न्यूज़ ब्यूरो।हाथरस रेप मामले में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल यूपी की योगी सरकार और बीजेपी पर हमलावर हो गई है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभालते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हाथरस केस पीड़ित के घर पर कांग्रेस नेता की असफल यात्रा केवल राजनीति के लिए है न कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए।स्मृति ईरानी ने कहा, “लोग कांग्रेस के बारे में जानते हैं कि उन्होंने 2019 के चुनावों में बीजेपी के लिए ऐतिहासिक जीत क्यों सुनिश्चित की। लोग समझते हैं कि हाथरस की यात्रा उनकी राजनीति के लिए है न कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए। कोई भी राजनेता किसी भी विषय पर राजनीति करना चाहता है तो मैं उसे रोक नहीं सकती और देश की जनता यह समझती है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं प्रदेश के मामले में दखल नहीं देती, लेकिन हां मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की है। मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है। कल एसपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एसआईटी की रिपोर्ट आने दीजिए। उसके बाद जिन लोगों ने हस्तक्षेप किया या जिन लोगों ने पीड़िता को न्याय न मिल पाए इसकी साजिश की है, उनके खिलाफ योगी सख्त कार्रवाई करेंगे।’
